SURAT NEWS : साइबर क्राइम पुलिस ने जोघपुर से दो जनों को पकड़ा
सूरतPublished: Nov 02, 2023 05:28:42 pm
- घर बैठे कमाई का झांसा देकर सूरत के युवक से की थी 5.95 लाख की ठगी
- नकलची ग्राहकों से धोखा कर सूरत की साख को लगा रहे हैं बट्टा


SURAT NEWS : साइबर क्राइम पुलिस ने जोघपुर से दो जनों को पकड़ा,SURAT NEWS : साइबर क्राइम पुलिस ने जोघपुर से दो जनों को पकड़ा
सूरत. साइबर क्राइम पुलिस ने सूरत के एक युवक के साथ 5.95 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में राजस्थान के जोधपुर से दो जनों को गि्रफ्तार किया हैं। साइबर क्राइम एसीपी युवराज गोहिल ने बताया कि जोधपुर निवासी आरोपी राजकुमार विश्नोई व राकेश विश्नोई मिल कर युवकों के साथ ठगी करते थे।