scriptचक्रवाती तूफान से दर्जनों पेड़ धराशायी | Cyclone Taukate, Strong wind, Havy Rain, Daman | Patrika News

चक्रवाती तूफान से दर्जनों पेड़ धराशायी

locationसूरतPublished: May 19, 2021 12:38:02 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

तूफान तौकते का असर, तेज हवा, तेज बारिश

चक्रवाती तूफान से दर्जनों पेड़ धराशायी

चक्रवाती तूफान से दर्जनों पेड़ धराशायी

दमण. दमण में चक्रवाती तूफान के कारण मंगलवार को तेज हवा और बारिश का दौर चला। तेज हवा के कारण मामूली नुकसान की खबरें भी हैं, लेकिन दर्जनों पेड़ गिर गए।

सूत्रो के अनुसार बस स्टेन्ड के निकट एक घर के पतरे उडे हैं। मोटी दमण आश्रमशाला में लगे पतरे हवा के साथ उड गए। स्कूल बंद होने के कारण किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, शहर समेत जिले में कई स्थानों से बड़े-बड़े पेड़ गिरने के समाचार मिले हैं। शहर के मुख्य रास्तों पर गिरे पेड़ों को दमकल विभाग ने हटाकर रास्ते साफ किए। डाभेल क्षेत्र में भी कुछ घरों से टीनशेड उडऩे की खबर है। जिला प्रशासन ने दमण पहले से ही बंद रखा था, जिस वजह से बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
सुबह से शाम तक बारिश

दमण में तौकते तुफान की वजह से मंगलवार को सुबह से शाम तक बारिश जारी रही। शाम के समय तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया। तेज बारिश की वजह से शहर के खारीवाड़, सोमनाथ, वरकुंड आदि मुख्य रास्तों पर पानी जमा हो गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो