scriptData Story: Smuggling of gold from UAE is continuously increasing in S | डाटा स्टोरी: यूएई से लगातार बढ़ रही है सूरत में सोने की तस्करी | Patrika News

डाटा स्टोरी: यूएई से लगातार बढ़ रही है सूरत में सोने की तस्करी

locationसूरतPublished: Sep 21, 2023 05:26:44 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

- चार वर्षो में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 20 किलो से अधिक सोना पकड़ा गया

सूरत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
डाटा स्टोरी: यूएई से लगातार बढ़ रही है सूरत में सोने की तस्करी
दिनेश एम.त्रिवेदी

सूरत. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से सूरत में सोने की तस्करी लगातार बढ़ रही हैं। सूरत सोने के तस्करों के लिए हब बनता जा रहा है। एयरपोर्ट ओथोरिटी द्वारा आरटीआइ के तहत जारी किए गए आंकड़े कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं। आंकड़ों की माने तो पिछले चार वर्षो के दौरान सूरत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यूएई से तस्करी कर लाया गया 20 किलो से अधिक सोना पकड़ा जा चुका है। जिसकी कीमत करीब 9.85 करोड़ रुपए आंकी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.