मनपा की ओर से शहरीजनों के लिए सिटीलिंक लिमिटेड के तहत सिटीबस और बीआरटीएस बस सेवा चलाई जा रही है। बस सेवा का लाभ अधिक से अधिक लोग लेने के लिए आकर्षित हो इसलिए सिटीलिंग लिमिटेड के बोर्ड की बैठक में 25 रुपए में दिनभर बस में यात्रा की सेवा देने का निर्णय किया गया था। गुरुवार से मनपा ने सुमन प्रवास टिकट सेवा का आरंभ कर दिया। रांदेर में नवयुग कॉलेज बीआरटीएस बस स्टैण्ड पर महापौर हेमाली बोघावाला ने इस योजना का उद्घाटन किया।
उकाई बांध का जलस्तर 333.13 फुट, इनफ्लो से अधिक आउटफ्लो
सूरत. उकाई बांध के रूल लेवल को बनाए रखने के लिए गुरुवार को भी बांध से पानी छोडऩा जारी रहा। बांध में जितने क्यूसेक पानी की आवक हो रही है उससे अधिक पानी छोड़ा जा रहा है । तापी नदी में पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। गुरुवार को कोजवे पर तापी नदी का जलस्तर 9.45 मीटर दर्ज किया गया।
सूरत. उकाई बांध के रूल लेवल को बनाए रखने के लिए गुरुवार को भी बांध से पानी छोडऩा जारी रहा। बांध में जितने क्यूसेक पानी की आवक हो रही है उससे अधिक पानी छोड़ा जा रहा है । तापी नदी में पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। गुरुवार को कोजवे पर तापी नदी का जलस्तर 9.45 मीटर दर्ज किया गया।
दक्षिण गुजरात में बारिश थम गई है, लेकिन महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने से उकाई बांध में पानी की आवक हो रही है। हथनूर बांध से 71 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा सारंगखेड़ा और प्रकाश बैराज के सभी दरवाजे खोल दिए गए। जिससे 1.50 लाख क्यूसेक से अधिक पानी की आवक उकाई बांध में जारी है। बांध का जलस्तर रूल लेवल 333 फुट को पार कर चुका है। रूल लेवल को बनाए रखने के लिए बांध प्रबंधन की ओर से लगातार तापी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। यहीं नहीं गुरुवार को इनफ्लो के मुकाबले आउटफ्लो अधिक रखा गया। गुरुवार शाम सात बजे बांध में 1,56,656 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी और 1,71,076 क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा जा रहा था। उकाई बांध से पानी छोड़े जाने के कारण तापी नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। सूरत में तापी नदीं दोनों किनारों को छूकर बह रही है। शाम सात बजे कोजवे पर नदी का जलस्तर 9.45 मीटर था।