मुख्य जिला लोकाभियोजक नयन सुखड़वाला ने बताया कि आरोप तय होने के बाद सोमवार से हत्या मामले में न्यायिक प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस मामले में कुल 190 पंच-गवाह है, जिनकी गवाही दर्ज की जा रही है। अब चार दिनों में चली न्यायिक प्रक्रिया में अलग-अलग पंचनामाओं से जुड़े कुल 58 पंच-गवाहों की गवाही दर्ज करने की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई । अब सोमवार को घटना के प्रत्यदर्शी और इलेक्ट्रीक एविडन्स को प्रमाणित करने वाले एफएसएल के अधिकारियों की गवाही दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है एक तरफा प्रेम में पागल फेनिल गोयाणी नाम के आरोपी ने 12 फरवरी को कामरेज में कॉलेज छात्रा ग्रीष्मा वेकरिया की दिन दहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने सिर्फ पांच दिनों में जांच पूरी कर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी।
आंगणबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बजट का विरोध किया, पुतला जलाने से पहले पुलिस ने रोका
सूरत.वेतन बढ़ोतरी समेत विभिन्न मांगों को बजट में शामिल नहीं किए जाने से नाराज आंगणबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिंबायत में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पुतला जलाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया ।
सूरत.वेतन बढ़ोतरी समेत विभिन्न मांगों को बजट में शामिल नहीं किए जाने से नाराज आंगणबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिंबायत में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पुतला जलाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया ।
लिंबायत क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में आंगणबाड़ी कार्यकर्ता इकठ्ठी हुई और सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए पुतला फूंकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुतला अपने कब्जे में ले लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय से वे वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार के बजट में उनकी मांग को ध्यान में लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार उनके साथ लगातार अन्याय कर रही है।