OMG : मूक-बघिर पुत्र ने सिलबट्टे से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट
सूरतPublished: Jan 31, 2023 12:45:26 pm
- रात में बिजली की बत्ती बंद करने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद


OMG : मूक-बघिर पुत्र ने सिलबट्टे से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट
सूरत. अमरोली थानाक्षेत्र में बिजली की बत्ती करने को लेकर हुए विवाद में एक मूक-बघिर युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। उसने मसाला पीसने के पत्थर से पिता के सिर में वार किया, जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।