scriptDecision of consumer court in case of negligence | Surat/ कैंसरग्रस्त मरीज की मौत का मामला, चिकित्सक को चुकाने होंगे 2.50 लाख रुपए | Patrika News

Surat/ कैंसरग्रस्त मरीज की मौत का मामला, चिकित्सक को चुकाने होंगे 2.50 लाख रुपए

locationसूरतPublished: Oct 15, 2023 08:33:57 pm

लापरवाही के मामले में ग्राहक कोर्ट का फैसला, जीभ में कैंसर होने के बावजूद रिपोर्ट करवाए बगैर ही छह महीने तक सिर्फ सामान्य अल्सर बताकर चिकित्सक करता रहा उपचार

Surat/ कैंसरग्रस्त मरीज की मौत का मामला, चिकित्सक को चुकाने होंगे 2.50 लाख रुपए
Surat/ कैंसरग्रस्त मरीज की मौत का मामला, चिकित्सक को चुकाने होंगे 2.50 लाख रुपए
सूरत। जीभ में कैंसर होने के बावजूद सामान्य अल्सर बताकर उपचार करते रहने से हुई मरीज की मौत के मामले में ग्राहक कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मरीज की मौत के लिए चिकित्सक को जिम्मेदार मानते हुए ढाई लाख रुपए ब्याज समेत मुआवजे के तौर पर चुकाने का चिकित्सक और अस्पताल को आदेश दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.