गुजराती भाषा में लगाने होंगे बोर्ड
गुजरात की सभी महानगर पालिका के बाद अब नगरपालिका क्षेत्र में भी दुकानों, निजी और सरकारी कार्यालय, सोसायटी, अपार्टमेंट्स के नाम वाले बोर्ड गुजराती में लिखने के सरकारी आदेश के परिपत्र का पालन करने का निर्णय भी सामान्य सभा में किया गया। आगामी दिनों में इसके लिए पालिका द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सभी जगह पर बोर्ड गुजराती में आवश्यक कर दिये गए है।
गुजरात की सभी महानगर पालिका के बाद अब नगरपालिका क्षेत्र में भी दुकानों, निजी और सरकारी कार्यालय, सोसायटी, अपार्टमेंट्स के नाम वाले बोर्ड गुजराती में लिखने के सरकारी आदेश के परिपत्र का पालन करने का निर्णय भी सामान्य सभा में किया गया। आगामी दिनों में इसके लिए पालिका द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सभी जगह पर बोर्ड गुजराती में आवश्यक कर दिये गए है।
केबिन धारकों को दी जाए जगह
अस्तान-तेन रोड पर 2008 में सड़क के पास केबिनें हटाई गई थी। इस मुद्दे पर पीडि़त 212 केबिनधारकों ने आंदोलन किया था और जिला कलक्टर ने सभी केबिनधारकों को जगह देने का आदेश पालिका को दिया था, लेकिन पालिका ने जगह नहीं दी थी। मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। हाइकोर्ट ने भी 19 अप्रेल को केबिनधारकों को जगह देने का मौखिक आदेश दिया है। सामान्य सभा में चर्चा की गई और मामले में वकील की सलाह ली जाएगी।