सूरत

दूसरे राज्य या विदेश जाने वालों के लिए कोरोना टेस्ट के 1500 रुपए लेने का निर्णय स्थगित

– 600 लोगों की लिस्ट बनकर है तैयार
– राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने न्यू सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

सूरतNov 26, 2020 / 09:51 pm

Sanjeev Kumar Singh

दूसरे राज्य या विदेश जाने वालों के लिए कोरोना टेस्ट के 1500 रुपए लेने का निर्णय स्थगित

सूरत.
शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते बुधवार को राज्य स्वास्थ्य मंत्री किशोर कानाणी ने न्यू सिविल अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध बेडों की संख्या तथा दवाई के बारे में जानकारी ली।
यात्रा कारणों से विदेश जाने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट का रेट 1500 रुपए निर्धारित किया, लेकिन देर शाम को अस्पताल प्रशासन ने निर्णय स्थगित करने की जानकारी दी। उधर, 600 लोगों ने न्यू सिविल में दूसरे राज्य व विदेश जाने के लिए कोरोना टेस्ट करवाने के लिए नाम आरएमओ ऑफिस में दर्ज करवाया हैं।
देर शाम को आरएमओ डॉ. केतन नायक ने बताया कि अभी यह निर्णय स्थगित किया है। राज्य में किसी और सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए शुल्क निर्धारित नहीं है, इसलिए अभी सूरत में भी कोई चार्ज लेने का तय नहीं हो पाया है। दूसरे राज्य या विदेश जाने वालों के लिए कोरोना टेस्ट के 1500 रुपए लेने का निर्णय स्थगित।

Home / Surat / दूसरे राज्य या विदेश जाने वालों के लिए कोरोना टेस्ट के 1500 रुपए लेने का निर्णय स्थगित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.