scriptतापमान में गिरावट, उमस ने किया परेशान | Decrease in temperature, humidity did not bother | Patrika News
सूरत

तापमान में गिरावट, उमस ने किया परेशान

अधिकतम पारा 35.5 डिग्री दर्ज

सूरतMay 22, 2019 / 11:31 pm

Sunil Mishra

patrika

तापमान में गिरावट, उमस ने किया परेशान


नवसारी. जिले में बुधवार को गर्मी के तापमान में कुछ गिरावट रही, लेकिन भारी उमस से लोग व्याकुल रहे। बुधवार को अधिकतम पारा 35.5 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा। सुबह हवा में 80 प्रतिशत नमी रही जो दोपहर में घटकर 60 प्रतिशत हो गई। उमस के चलते पसीने लोग भीगे रहे। वहीं इस बीच प्री मानसून कार्य के नाम पर ग्रामीण विस्तारों में बिजली कटौती से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। दक्षिण पश्चिम दिशा से सात किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं भी राहत नहीं पहुंचा पाई।
डायवर्जन के लिए नपा में ज्ञापन
वापी. रिंग रोड के तहत नामधा चंडोर मुख्य मार्ग पर बन रहे नए पुल के कारण लोगों को हो रही परेशानी दूर करने के लिए डायवर्जन देने की मांग नामधा सरपंच द्वारा की गई है। सरपंच अल्पेश पटेल के अनुसार रिंग रोड के कारण नई सडक़ निर्माण और पुरानी सडक़ों को चौड़ा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नामधा – चंडोर मुख्य मार्ग पर स्थित पुराने पुल को तोडक़र करीब 18 मीटर का पुल बन रहा है, लेकिन पुल निर्माण कार्य शुरू होने का बाद भी डायवर्जन नहीं दिया गया है। दोनों गांव समेत बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग का आवागमन करते हैं। डायवर्जन मार्ग न होने से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नपा में नामधा के सरपंच ने डायवर्जन देने के लिए ज्ञापन दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो