script‘अपने गिरेबान में झांके पाक, खंड खंड हो जाएगा’ | Defense Minister Rajnath said in 'Salute to the Martyrs' program in su | Patrika News

‘अपने गिरेबान में झांके पाक, खंड खंड हो जाएगा’

locationसूरतPublished: Sep 15, 2019 10:05:15 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news : शहीदों को सलाम’ कार्यक्रम में बोले रक्षामंत्री राजनाथ

‘अपने गिरेबान में झांके पाक, खंड खंड हो जाएगा’

‘अपने गिरेबान में झांके पाक, खंड खंड हो जाएगा’

सूरत. इनडोर स्टेडियम में आयोजित ‘शहीदों को सलाम’ कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर बरसते हुए कहा कि वह अपने गिरेबान में झांक कर देखे। जो भारत को मजहब के आधार पर बांटने का काम करता है, वह खुद खंड-खंड हो जाता है। १९७१ में बांग्लादेश के रूप में ऐसा हुआ है और जिस तरह बलोचिस्तान, सिंध में दमन हो रहा है, उससे यही लगता है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की सफलता पड़ोसी को रास नहीं आ रही है। वह भारत पर गिद्ध की तरह नजरें गढ़ाए है। वह धारा ३७० के फैसले को पचा नहीं पा रहा है।
‘अपने गिरेबान में झांके पाक, खंड खंड हो जाएगा’
वह यूएन में लगातार इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय उसे अच्छी तरह जानता है। हर मोर्चे पर मुंह की खाने के बाद वह अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की दुहाई दे रहा है। भारत की सेना को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। दो दिन पहले इमरान खान ने पीओके में कहा कि जब तक मैं न कहूं, एलओसी पर मत जाना।
‘अपने गिरेबान में झांके पाक, खंड खंड हो जाएगा’
राजनाथ ने कहा कि यह उन्होंने बहुत अच्छी सलाह दी, क्योंकि वह जानते हैं कि एलओसी पर भारत की फौज है। जो घुसपैठ की कोशिश करेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा। ‘शहीदों को सलाम’ कार्यक्रम के विषय में उन्होंने कहा कि मैंने कल्पना नहीं की थी कि सूरत में ऐसा कुछ होगा। सूरत के लोगों को देख कर लगता है कि देश में भामाशाहों की कोई कमी नहीं है। जब तक ऐसे भामाशाह हैं, राणाप्रताप लड़ते रहेंगे। उन्होंने मारुति वीर जवान ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी विचार प्रस्तुत किए।

औरंगजेब और निसार के परिजन भी आए सूरत

‘अपने गिरेबान में झांके पाक, खंड खंड हो जाएगा’

कश्मीर में शहीद हुए पुंछ के जवान औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ और मां राजबेगम भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कश्मीर के कोकेरनाग में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए सीआरपीएफ जवान निसार अहमद मदनी की पत्नी सिद्दीया और सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर जिले के सीआरपीएफ जवान अनिल कुमार मौर्या के पुत्र भी सूरत आए। राजस्थान के नागौर जिले के ग्रेनेडियर हरि भाकर के परिजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो