सूरत

मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

राधाकृष्ण टैक्सटाइल मार्केट

सूरतJan 16, 2019 / 07:01 pm

Dinesh Bhardwaj

मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

सूरत. करोड़ों के माल की चोरी की घटना के बाद राधाकृष्ण टैक्सटाइल मार्केट का व्यापारी प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों में शहर पुलिस आयुक्त समेत अन्य कई नेता व पदाधिकारियों से मिल चुका है और इसी सिलसिले में मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल में शामिल कई व्यापारी गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिले। इस दौरान विधायक पूर्णेश मोदी, पार्षद विजय चौमाल भी प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद रहे। बाद में विधायक मोदी ने बताया कि सम्पूर्ण घटना की जानकारी मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को दी गई और उनसे मामले के दोषियों को सजा दिलाए जाने व माल वापसी की मांग की गई। इस पर मुख्यमंत्री रुपाणी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा व सूरत शहर पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा से मामले के संदर्भ में बातचीत की।

सलाबतपुरा थाने पर नहीं भरोसा


मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मुलाकात के दौरान व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने सलाबतपुरा पुलिस थाने की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए बताया कि थाना पुलिस मामले पर लीपा-पोती ही अधिक करती दिख रही है। इस संबंध में पार्षद विजय चौमाल ने बताया कि घटना के पहले दिन से ही सलाबतपुरा पुलिस की भूमिका संदेहास्पद रही है और व्यापारियों को इतने दिन में काफी निराशा ही हाथ लगी है। पुलिस अभी तक मामले के मुख्य आरोपियों तक पहुंच बनाने में कामयाब नहीं हो सकी है। हालांकि मामले की जांच फिलहाल क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.