सूरत

इ-वे बिल की सीमा पचास किलोमीटर करने की मांग

फोगवा के पदाधिकारी मिले जीएसटी के ज्वाइन्ट कमिश्नर से

सूरतJan 28, 2019 / 08:33 pm

Pradeep Mishra

इ-वे बिल की सीमा पचास किलोमीटर करने की मांग

सूरत
फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन के सदस्य सेन्ट्रल जीएसटी विभाग की कार्रवाई से नाराज होकर इ-वे बिल की सीमा पचास किलोमीटर करने के लिए सोमवार को जीएसटी ज्वाइन्ट कमिश्नर से मिले।
फोगवा के पदाधिकारियों ने ज्वाइन्ट कमिश्नर अमित सिंगल को बताया कि कपड़ा उद्यमियों को कई बार आंतरिक काम के लिए ग्रे को एक कारखाने से दूसरे कारखाने तक ले जाना पड़ता है। ऐसे में इ-वे बिल की मांग करना अनुचित है। इसके अलावा कई बार 10 किलोमीटर के दायरे में ही ग्रे कपड़ो की लेन-देन होने के बाद भी अधिकारी इ-वे बिल का आग्रह करते हैं, जो कि गलत है। सचिन जीआईडीसी क्षेत्र से निकलने वाला ज्यादातर ग्रे रिंगरोड़ क्षेत्र में आता है, जो कि 10 किलोमीटर से दूर है। यदि इ-वे बिल का नियम पचास किलोमीटर कर दिया जाए तो उद्यमियों को इस समस्या से राहत मिलेगी। इस दौरान फोगवा के अशोक जीरावाला, मयूर गोलवाला, कैट के प्रमोद भगत, फिआस्वी के भरत गांधी तथा कपड़ा उद्यमी रसिक कोटडियां उपस्थित रहे।

Home / Surat / इ-वे बिल की सीमा पचास किलोमीटर करने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.