scriptलोकसभा चुनाव के पहले टफ सब्सिडी की मांग | Demand for first-round subsidy before Lok Sabha elections | Patrika News

लोकसभा चुनाव के पहले टफ सब्सिडी की मांग

locationसूरतPublished: Mar 08, 2019 09:38:21 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

मांग नहीं स्वीकारी गई तो वह सूरत में केन्द्र सरकार के तमाम टैक्सटाइल सेन्टर पर जाकर विरोध करेंगे

file

लोकसभा चुनाव के पहले टफ सब्सिडी की मांग

सूरत
फैडरेशन ऑफ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने लोकसभा चुनाव के पहले टफ योजना की बाकी सब्सिडी देने की मांग की है। यदि उनकी मांग नहीं स्वीकारी गई तो वह सूरत में केन्द्र सरकार के तमाम टैक्सटाइल सेन्टर पर जाकर विरोध करेंगे।
फोगवा की मांग है कि तीन साल से आरआर टफ और ए-टफ की स्कीम में वीवर्स ने टफ की सब्सिडी की मांग की है लेकिन छोटी छोटी गलतियों के कारण उन्हें सब्सिडी नहीं मिल पा रही। जैसे कि विदेश से आयातित मशीन के बिल में अलग तारीख और बैंक से लोन मंजूरी की तारीख अलग हो, इनवॉइस में मशीन नंबर नहीं लिखा हो अथवा इनवॉइस में सिरियल नंबर लिखने में गलती हो तो इन गलतियों के कारण वीवर्स की 300करोड़ रुपए की सब्सिडी रोक ली गई है। वीवर्स ने अब तक सब्सिडी के लिए 7000 अर्जी की है लेकिन सिर्फ 70 मंजूर हुई। इस मुद्दे पर जल्दी निराकरण होना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो