scriptरविवारी को फिर से शनिवारी बनाने की मांग | Demand for Sunday market to turn again on Saturday | Patrika News

रविवारी को फिर से शनिवारी बनाने की मांग

locationसूरतPublished: Sep 20, 2018 01:11:32 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

यातयात समस्या के चलते पुलिस ने शनिवारी बाजार पर लगाया था प्रतिबंध

patrika

रविवारी को फिर से शनिवारी बनाने की मांग

सूरत. सूरत स्ट्रीट वैंडर्स ग्रुप ने बुधवार को शहर पुलिस आयुक्त सतीष शर्मा को ज्ञापन सौंप कर रविवारी बाजार को फिर से शनिवारी बाजार में तब्दील करने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि तापी नदी के पट में पिछले कई वर्षो से शनिवार को लगने वाले बाजार को यातायात समस्या के चलते बंद कर रविवार को किए जाने से व्यापारियों की आजीविका प्रभावित हो रही है।
रविवार को बाजार में उतने ग्राहक नहीं आते है जितने शनिवार को आते थे। जिसके चलते पिछले तीन चार माह से मंहगाई के दौर में व्यापारियों के लिए गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया है।
उल्लेखनीय कि पिछले कई वर्षो से चौकबाजार स्थित गांधी बाग के निकट तापी नदी के पट में साप्ताहिक शनिवारी हाट लगता था। जिसके चलते यातायात समस्या होने पर पुलिस ने इस पर प्रतिंबध लगा दिया था और शनिवार के बदले रविवार को बाजार की शुरुआत हुई थी।
पांच सौ रुपए चंदा नहीं देने पर चाकू से किया जानलेवा हमला

सूरत. पूणागाम इलाके में गणेशोत्सव के लिए चंदा नहीं देने पर एक व्यापारी पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के संंबध में पुलिस ने तीन जनों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक नाना वराछा वर्धमान सोसायटी निवासी विपुल पुत्र चना गजेरा की पूणागा गुरुकृपा सोसायटी में श्रीनाथ इलेक्ट्रोनिक्स के नाम से दुकान है। कुछ दिन पूर्व अश्विन नाम का एक युवक उसके पास गणेशोत्सव के लिए ५०० रुपए चंदा लेने के लिए आया था। विपुल ने मना किया तो उसे एक थप्पड़ मार दी और धमकी दी कि चंदा तो देना ही पड़ेगा।
उसके बाद मंगलवार रात खुशाल, अश्विन व कार्तिक उसकी दुकान पर आए। उन्होंने फिर पांच सौ रुपए मांगे। विपुल ने मना किया तो उन्होंने उसे दुकान से बाहर खींच लिया और पीटा। उसके बाद खुशाल ने चाकू से सिर और सीने में वार कर दिए और तीनों वहां से फरार हो गए। गंभीर हालात में लोगो ने विपुल को स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटना के संबंध मेंं विपुल की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो