scriptकृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग | Demand for withdrawal of agricultural bills | Patrika News
सूरत

कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को आहूत भारतबंद को समर्थन दिया, कांग्रेस ने मशाल जलाकर जताया विरोध

सूरतSep 24, 2020 / 09:36 pm

विनीत शर्मा

कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग

कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग

सूरत. कृषि सुधार से जुड़े तीन विधेयकों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने विरोध जताया। आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर शुक्रवार को आहूत भारत बंद को समर्थन का ऐलान किया। उधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर मशाल जलाकर विरोध जताया।
कृषि सुधार के तीनों विधेयक लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से पारित होकर मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास हैं। इन विधेयकों के प्रावधानों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत समूचा विपक्ष विरोध जता रहा है। विधेयक के विरोध में शुक्रवार को भारत बंद आहूत किया गया है। भारत बंद के आह्वान को आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को समर्थन का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों विधेयकों को वापस लेने की मांग की।
उधर, शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विधेयकों के प्रारूप पर असहमति जताई। पार्टी कार्यकर्ता चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जमा हुए और मशालें लेकर विरोध जताया। उन्होंने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन विधेयकों के कानून बनने के बाद किसान अपने ही खेत में मजदूर बन जाएगा।

Home / Surat / कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो