script

यार्न बाजार में डिमांड नरम, दाम यथावत रहे

locationसूरतPublished: Feb 09, 2020 08:36:40 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

वीवर्स नायलोन पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी के केस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं

,

यार्न बाजार में डिमांड नरम, दाम यथावत रहे,यार्न बाजार में डिमांड नरम, दाम यथावत रहे

सूरत
यार्न बाजार में बीते सप्ताह कारोबार सामान्य रहा। ग्रे बाजार में डिमांड नरम रहने के कारण यार्न व्यापार भी कमजोर रहा। यार्न व्यवसायियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यार्न की डिमांड पर दाम आधारित होगा।
यार्न बाजार के सूत्रों का कहना है कि वीवर्स इन दिनों आवश्यकतानुसार ही यार्न की खरीद कर रहे हंै। ल्गनसरा के बावजूद ग्रे बाजार ठंडा होने के कारण वीवर्स ज्यादा यार्न खरीदना नहीं चाहते। इस कारण यार्न कारोबार सामान्य रहा। यार्न कारोबारी राकेश कंसल ने बताया कि बीते सप्ताह यार्न के कच्चे माल की कीमत घटी, लेकिन यार्न की कीमत स्ेिथर रही। यार्न कारोबार सामान्य रहा। अन्य एक यार्न व्यवसायी बकुलेश पंड्या ने बताया कि फिनिश्ड फैब्रिक्स में कारोबार सामान्य होने के कारण यार्न बाजार ठंडा है।
दूसरी ओर नायलोन यार्न में कारोबार अच्छा रहा। वीवर्स नायलोन पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी के केस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। यार्न कारोबारी विनय अग्रवाल ने बताया कि बीते सप्ताह व्यापार अच्छा रहा। वीवर्स की ओर से यार्न की डिमांड रही।

ट्रेंडिंग वीडियो