scriptगुजरात क्वीन और इंटरसिटी समेत मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी यात्रियों को मंजूरी देने की मांग | Demand to approve MST passengers in MailExpress trains including Guja | Patrika News

गुजरात क्वीन और इंटरसिटी समेत मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी यात्रियों को मंजूरी देने की मांग

locationसूरतPublished: Sep 27, 2021 10:02:13 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– सभी ट्रेनें खाली चल रही है जिससे रेलवे को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

गुजरात क्वीन और इंटरसिटी समेत मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी यात्रियों को मंजूरी देने की मांग

गुजरात क्वीन और इंटरसिटी समेत मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी यात्रियों को मंजूरी देने की मांग

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने दूसरी लहर में कोरोना मरीज घटने के बाद भी गुजरात क्वीन, गुजरात एक्सप्रेस, वलसाड-दाहोद इंटरसिटी समेत कुछ मेमू व शटल ट्रेनों में पासधारकों को यात्रा की अनुमति नहीं दी है। जबकि यह सभी ट्रेनें खाली चल रही है जिससे रेलवे को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स रेलवे कमेटी के चेयरमैन राकेश शाह ने बताया कि छोटी दूरी की ट्रेनें खाली चलने के कारण रेलवे को रोजाना आर्थिक नुकसान हो रहा है। गुजरात क्वीन, गुजरात एक्सप्रेस, इंटरसिटी, मेमू, शटल ट्रेनों में रोजाना सफर करने वाले पैसेंजर होते है।
इसमें एमएसटी यात्री भी शामिल होते है। लेकिन पश्चिम रेलवे ने अभी चुनिंदा ट्रेनों में ही मासिक सीजन टिकट वाले यात्रियों को यात्रा की अनुमती दी है। इन ट्रेनों में भी मासिक सीजन टिकट वालों को यात्रा की अनुमती की मांग की गई है। इससे अप-डाउन यात्रियों को सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने डीआरएम, डीजीएम-जी चर्चगेट, सूरत स्टेशन निदेशक, वलसाड एआरएम, मुंबई और वडोदरा सीनियर डीसीएम को ट्रेनों के खाली डिब्बों के वीडियो भेजकर अनुमति की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो