Surat/ मेट्रो के रूट पर 200 साल पुरानी चर्च का डिमोलिशन शुरू
सूरतPublished: Mar 09, 2023 07:42:29 pm
चौक बाजार स्थित चर्च का चुकाया जाएगा मुआवजा


Surat/ मेट्रो के रूट पर 200 साल पुरानी चर्च का डिमोलिशन शुरू
सूरत। शहर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेट्रो रूट में आनेवाली कई संपत्तियों को हटा कर जमीन का कब्जा लिया जा रहा हैं इस दौरान गुरुवार से चौंक बाजार स्थित 200 साल पुरानी चर्च का डिमोलिशन शुरू किया गया। मेट्रो रेल प्रशासन की ओर से चर्च प्रबंधन को मुआवजा भी चुकाया जाएगा।