Surat/ रुदरपुरा में होगा डिमोलिशन, अठवा थाने का किया जाएगा स्थलांतर
सूरतPublished: Aug 17, 2023 09:23:47 pm
स्थाई समिति सदस्य व्रजेश उनड़कट ने उठाया था मुद्दा, टीपीओ के साथ मौके पर जाकर लिया जायजा


Surat/ रुदरपुरा में होगा डिमोलिशन, अठवा थाने का किया जाएगा स्थलांतर
सूरत. ट्रैफिक से व्यस्त क्षेत्र में स्थित अठवा पुलिस थाने का स्थलांतर करने के लिए अवरोध रूप बने रुदरपुरा के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को अब जल्द ही हटाया जाएगा। इसके लिए मनपा आयुक्त की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद गुरुवार को स्थायी समिति सदस्य व्रजेश उनड़कट और अशोक रांदेरिया के साथ मनपा के टाउन प्लानिंग ऑफिसर ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।