scriptडेमोस्ट्रेशन से छात्रों को सिखाया कि आग पर कैसे काबू पाएं | Demonstration taught students how to overcome fire | Patrika News

डेमोस्ट्रेशन से छात्रों को सिखाया कि आग पर कैसे काबू पाएं

locationसूरतPublished: Aug 30, 2019 10:22:03 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

माछी महाजन स्कूल और बीएड कॉलेज में आयोजन

डेमोस्ट्रेशन से छात्रों को सिखाया कि आग पर कैसे काबू पाएं

डेमोस्ट्रेशन से छात्रों को सिखाया कि आग पर कैसे काबू पाएं


दमण. माछी महाजन स्कूल और माछी महाजन बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा की व्यावहारिक तालीम दी गई। फायर एण्ड इमर्जेंसी सर्विसेज डिपार्टमेंट ने स्कूल और बीएड कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थियों को लकड़ी, कागज, प्लास्टिक,गैस, कैमिकल पदार्थों में लगी आग को अग्निशमन उपकरणों की सहायता से बुझाना सिखाया। फायर स्टेशन कर्मियों ने डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से छात्रों को सिखाया कि आग पर किस तरह से काबू पाया जाए। छात्रों ने भी फायर इंस्ट्रिग्यूशर की मदद से आग पर काबू पाकर दिखाया। फायर कर्मियों ने स्कूल, घर, इमारत में अग्निकांड में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने और घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर अधिक इलाज के लिए अस्पताल भिजवाने आदि के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। असिस्टेंट फायर ऑफिसर शैलेष पटेल और सहयोगियों ने छात्रों और संस्थान परिवार को यह तालीम दी। बीएड कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्रों को आग और आपदाओं से रक्षण व राहत उपायों के बारे में समझाया गया। छात्र अब आग और अन्य हादसों के दौरान एहतियात तथा रक्षा उपाय करने में सफल होंगे। असिस्टेंट फायर ऑफिसर पीएसआई शैलेष पटेल का कहना था कि यह तालीम हमारे सामुदायिक शिक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम का हिस्सा है जिसमें हम शिक्षण संस्थानों और समाज के विभिन्न घटकों के बीच जाकर आग और आपदाओं से लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने के बारे में समझाते हैं। यह नियमित कार्यक्रम है जो दूसरे स्कूलों में भी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो