scriptबढ़ते तापमान ने खराब कर दी हालत | Deteriorating condition by increasing temperature | Patrika News

बढ़ते तापमान ने खराब कर दी हालत

locationसूरतPublished: May 22, 2019 06:29:56 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

वलसाड का अधिकतम तापमान 41 डिग्री

patrika

बढ़ते तापमान ने खराब कर दी हालत


वलसाड. शहर में दो दिनों से गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है। तपिश के साथ भारी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बुधवार को पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया था। जिसका असर सडक़ों पर भी देखा और ज्यादातर लोगों ने बाहर न निकलना ही मुनासिब समझा। भीषण गर्मी से लोगों की तबीयत भी बिगड़ रही है। ज्यादातर लोगों में पानी की कमी से बेहोशी की शिकायत आ रही है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा, वातावरण में नमी भी 33 प्रतिशत रही। बढ़ रही गर्मी में बीमार होने से बचने के लिए डॉक्टरों द्वारा लोगों से खूब पानी पीने तथा धूप में कम बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। जरूरी होने पर ही बाहर निकलने, शरीर को कपड़े से ढंककर निकलने तथा नींबू पानी एवं फल का सेवन अधिक करने की सलाह दी जा रही है।
आग से मची अफरा-तफरी
वापी. जीआईडीसी विस्तार के सिद्धार्थ अपार्टमेन्ट के बगल स्थित पतरे के एक घर में अचानक आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। इस घर में ऑयल और डीजल के बैरल रखे थे। इसमें कुछ तेल भी था। इसमें अचानक आग लगने से सोसायटी के लोगों में हडक़ंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। इसके बाद दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और कुछ देर में ही आग को काबू कर लिया। आग को जल्दी ही काबू कर लिया गया, लेकिन आसपास के लोगों ने इस तरह आवासीय विस्तार में तेल भरे ड्रम को लेकर नाराजगी जताते हुए मौके पर पहुंची पुलिस से जांच की मांग की। घटना के दौरान सडक़ पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो