scriptविकास कार्य, प्रदूषण एवं स्थानीय मुद्दे रहेंगे हावी | Development work, pollution and local issues remain dominated | Patrika News

विकास कार्य, प्रदूषण एवं स्थानीय मुद्दे रहेंगे हावी

locationसूरतPublished: Mar 20, 2019 07:13:33 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

चुनाव में मुख्य मुद्दे संघ प्रदेश दमण-दीव संसदीय सीट

patrika

विकास कार्य, प्रदूषण एवं स्थानीय मुद्दे रहेंगे हावी


दमण. केन्द्र शासित प्रदेश दमण-दीव में भी चुनावी माहौल बनने लगा है। रात्रि चौपालों में दमण-दीव के संभावित प्रत्याशियों और पार्टी की बातें होने लगी हैं। लोकसभा की एक सीट और मतदाताओं की संख्या कम होने के कारण इस प्रदेश में चुनावी माहौल कुछ अलग रहता है। दमण-दीव में इस बार विकास कार्य और उससे प्रभावित लोग और प्रदूषण सहित अन्य स्थानीय मुद्दों पर मतदाताओं ने आपस में चर्चा शुरू कर दी है। दमण-दीव में कुल 1 लाख, 19 हजार, 677 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे।
दमण-दीव लोकसभा सीट चुनाव में मुख्य मुद्दा विकास और उससे प्रभावित लोगों को नुकसान सहित अन्य रहेगा। सडक़ को चौड़ा करने के लिए शहरी विस्तार में लगभग 300 लोगों को नुकसान पहुंचा। हालांकि उनको मुआवजा दिया गया है। इसके साथ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को गिराया गया है। स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरी में 20 अंक, दमणगंगा नदी में प्रदूषण, छोटी एवं बड़ी वोट के बीच मतभेद, होटल द्वारा उपयोग में ली जा रही सरकारी जमीन मुक्त कराना, दीव में भी सरकारी जमीन खाली कराना सहित अन्य मुद्दे रहेंगे। वहीं दमण-दीव में पर्यटन का विकास, मेडिकल, इंजीनियरिंग, नर्सिग कॉलेज, 1500 करोड़ के विकास कार्य शामिल हैं। इसके साथ सरकारी योजनाओं से लोगों को जो लाभ दिए गए हैं, वे मुद्दे चुनाव प्रचार में उपयोग किए जाएंगे।
मतदाताओं की संख्या
जिला पुरुष महिला कुल मतदाता
दमण 42882 38957 81831
दीव 17095 20743 37838
कुल 59977 59700 119677
दमण-दीव में कुल 1 लाख, 19 हजार, 677 मतदाता हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो