scriptविकास कार्यों में आएगी तेजी: कलक्टर | Development work will accelerate: Collector | Patrika News

विकास कार्यों में आएगी तेजी: कलक्टर

locationसूरतPublished: Aug 16, 2019 10:45:10 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

सिलवासा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

patrika

विकास कार्यों में आएगी तेजी: कलक्टर

सिलवासा. सिलवासा में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर ध्वजवंदन करते हुए कलक्टर संदीप कुमार ने कहा कि देश व राज्य की स्वतंत्रता का असली मजा तभी है, जब प्रशासनिक अमला आम जनता के कार्य आसानी और शीघ्रता से पूरा करें। जनकार्यों में बेवजह अडंगा डालकर जटिल बनाने से स्वतंत्रता का असली मूल्य समाप्त हो जाता है। कलक्टर कार्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस अधीक्षक शरद भास्कर दराड़े, सिलवासा आरडीसी अपूर्वा शर्मा, खानवेल आरडीसी नीलेश गुरव, सिलवासा नगरपालिका व जिला पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी, उद्योगपति, व्यापारी, विभिन्न दलों के नेता, समाजसेवी संगठन, स्कूलों के बच्चे व आम लोग उपस्थित थे।
patrika
दादरा नगर हवेली में भारत सरकार की सभी योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही
स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत ध्वजवंदन करके की। राष्ट्रगान व मार्चपास्ट के बाद कलक्टर ने कहा कि दादरा नगर हवेली पिछड़ा क्षेत्र है। यहां भारत सरकार की सभी योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं। स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक भोजन के लिए अक्षयपात्र फाउंडेशन ने सेंट्रलाइज किचन शुरू कर दिया है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के अंतर्गत दादरा नगर हवेली को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सिलवासा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एक हजार करोड़ रुपए मिलना बड़ी उपलब्धि है। शहर में रिंग रोड चालू होने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा है। प्रदेश के आपटी, गलौंडा, करजगांव में महिलाओं की सहकारी समितियां गीर गाय से दूध का उत्पादन करके आर्थिक समृद्धता की और बढ़ रही है। चालू वर्ष में प्रधानमंत्री ने विभिन्न शिलान्यास व विकासशील योजनाओं को हरी झंडी दी है। दादरा में 22.42 करोड़ के खर्च से इंटीग्रेटेड वाटर ट्रीटमेंट प्रॉजेक्ट की नींव रखी गई है। इससे दादरा ग्राम पंचायत के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल नसीब होगा। प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिफिन सेवा करने की योजना पर विचार चल रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए उद्योगों में सोलर ऊर्जा को अहमियता मिलेगी। जलशक्ति को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय प्रयास चल रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो