DHOLERA SIR SMARTCITY: छह किमी लम्बी कृत्रिम नदी में छलकने लगा नीर
सूरतPublished: Oct 14, 2021 06:12:30 pm
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक, 15 किमी होगी लम्बाई और छह ब्रिज बनकर तैयार, भविष्य में ऐसी यहां पर कुल तीन कृत्रिम नदियां बनाकर तैयार की जाएगी


DHOLERA SIR SMARTCITY: छह किमी लम्बी कृत्रिम नदी में छलकने लगा नीर
सूरत. पौराणिक मान्यता है कि गंगा नदी को रघुकुल के राजा भगीरथ अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए स्वर्ग से धरती पर लेकर आए थे और तब से गंगाजी का पवित्र जल के छींटे मात्र से शुद्धता का भाव भारतवर्ष के जन-जन में बना हुआ है। ऐसा ही एक नया मानव सृजित इतिहास अब गुजरात की धरती पर लिखा जा रहा है और वह जगह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी बहुआयामी धोलेरा सर स्मार्टसिटी। 2020-21 में जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है, ऐसे विकट काल में धोलेरा सर स्मार्टसिटी में मानव निर्मित कृत्रिम नदी ने साकार रूप ग्रहण किया है। 25 वर्गकिमी क्षेत्र में बनकर तैयार हुई धोलेरा सर स्मार्टसिटी में पानी की जरूरत को प्राकृतिक तरीके से पूरा करने के लिए 15 किलोमीटर लम्बी कृत्रिम नदी के निर्माण की योजना बनाई गई और अभी तक छह किलोमीटर लम्बी, 110 मीटर चौड़ी व 15 मीटर गहरी नदी ना केवल बनकर तैयार हो गई बल्कि इस मानसून के पानी से छलकने भी लगी है। भविष्य में ऐसी यहां पर कुल तीन कृत्रिम नदियां बनाकर तैयार की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच हजार वर्ष पुराने लोथल बंदरगाह को फिर से वैश्विक शहर के रूप में साकार करने का स्वप्न गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए देश के पहले ग्रीनफील्ड धोलेरा सर स्मार्टसिटी की परिकल्पना तैयार की थी। धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन (सर) स्मार्टसिटी 920 वर्गकिमी के विशालकाय क्षेत्रफल में 6 टाउन प्लानिंग के तहत तैयार हो रहा है।