scriptDIAMOND NEWS- ५० हीरा श्रमिकों को नौकरी से निकाला | DIAMOND NEWS- DIAMOND COMPANY DROP 50 EMPLOYEE | Patrika News

DIAMOND NEWS- ५० हीरा श्रमिकों को नौकरी से निकाला

locationसूरतPublished: Oct 11, 2019 08:39:38 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई

DIAMOND NEWS- ५० हीरा श्रमिकों को नौकरी से निकाला

DIAMOND NEWS- ५० हीरा श्रमिकों को नौकरी से निकाला

सूरत
हीरा उद्योग की मंदी के कारण हीरा श्रमिकों की दिवाली बिगड़ गई है। अश्विनी कुमार रोड पर के एक हीरा यूनिट में से पचास हीरा श्रमिकों के नोटिस बिना निकाल दिए जाने के कारण उन्होंने कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दक्षिण गुजरात कामदार एसोसिएशन की ओर से कलक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि गत 27 नवंबर को हीरा कंपनी के मालिक ने सबेरे काम पर पहुंचे हीरा श्रमिकों को बिना किसी नोटिस के ही काम नहीं करने का निर्देश दिया था। बिना किसी पूर्वसूचना के पचास से अधिक हीरा श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिए जाने के कारण उनकी हालत दयनीय हो गई है।
नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, 2019 में ज्यादा बढ़े संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले

उनका खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है। इसलिए कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौकरी से निकाले गए हीरा श्रमिकों को सरकारी नीतियों का लाभ मिले ऐसी मांग की है।

DIAMOND NEWS- ५० हीरा श्रमिकों को नौकरी से निकाला
उल्लेखनीय है कि विदेश में कट और पॉलिश्ड हीरों की मांग में सतत कमी आने के कारण सूरत के हीरा उद्यमियों ने उत्पादन घटा दिया है। इस कारण हीरा श्रमिकों को नौकरी से निकाला जा रहा है। पिछले एक महीने में ही एक हजार से अधिक हीरा श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो