7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

diamond news- हीरा उद्योग में दिवाली वेकेशन शुरू

इस बाद 20 से 25 दिन का वेकेशन रहेगा

2 min read
Google source verification
diamond news- हीरा उद्योग में दिवाली वेकेशन शुरू

diamond news- हीरा उद्योग में दिवाली वेकेशन शुरू

सूरत
हीरा उद्योग में ज्यादातर कारखानों में इस बार दिवाली वेकेशन बुधवार से शुरू हो गया। हीरा उद्यमियोंके पास माल का स्टोक हो जाने के कारण दिवाली वेकेशन इस साल 20 से 25 दिन का रहने की संभावना है।
हीरा उद्योग के सूत्रों का कहना है कि हीरा उद्योग में दिवाली वेकेशन इस बार ज्यादा दिनों का रहेगा। पिछले कई समय से मंदी के कारण हीरा उद्यमियों के पास हीरो का स्टोक हो जाने से वह और स्टोक नहीं उत्पादित करना चाहते। इसलिए इस बार हीरा उद्योग में दिवाली वेकेशन 15 दिनों के स्थान पर 25 दिन का रह सकता है। ज्यादातर हीरा कारखानों में दिवाली वेकेशन शुरू हो गया है। शुक्रवार तक लगभग सभी कारखानों में वेकेशन हो जाएगा।

हरियाणाः भाजपा के खट्टर दोबारा बनेंगे मुख्यमंत्री! 9 में से 8 निर्दलियों का बिना शर्त समर्थन

हीरा उद्यमियों का मानना है कि दिवाली वेकेशन ज्यादा रहने से हीरा उद्योग को लाभ होगा, क्योंकि दिसंबर में क्रिसमस के कारण कट और पॉलिश्ड हीरो ंके साथ ज्वैलरी की डिमांड रहेगी, तब हीरा उद्यमियों के पास जो स्टोक पड़ा है वह समाप्त हो जाएगा। दिवाली के अंतिम दिनों में भी हीरा बाजार में डिमांड शुरू हो गई थी।

सूरत डायमंड एसोसिएशन के प्रमुख बाबु छोड़वड़ी ने बताया कि यदि हीरा उद्योग में सामान्य दिनों की अपेक्षा दिवाली वेकेशन ज्यादा रहेगा तो हीरा उद्योग के लिए अच्छा माहौल खड़ा हो सकता है क्योंकि वेकेशन के कारण उत्पादन कम होगा और माल की डिमांड बढेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान, चयन समिति ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए