scriptDIAMOND NEWS-तैयार हीरों में से फ्लोरोसन्स नहीं निकालने का फैसला | DIAMOND NEWS- FLOROSENSE OUT, CUT AND POLISHED DIAMOND | Patrika News

DIAMOND NEWS-तैयार हीरों में से फ्लोरोसन्स नहीं निकालने का फैसला

locationसूरतPublished: Oct 19, 2019 07:37:54 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

सूरत डायमंड एसोसिएशन ने व्यापारियों से मीटिंग कर फैसला किया

DIAMOND NEWS-तैयार हीरों में से फ्लोरोसन्स नहीं निकालने का फैसला

DIAMOND NEWS-तैयार हीरों में से फ्लोरोसन्स नहीं निकालने का फैसला

सूरत
सूरत डायमंड एसोसिएशन के पदाधिकारियों और हीरा व्यापारियों की शनिवार को सूरत डायमंड एसोसिएशन में मीटिंग हुई मीटिंग में तैयार हीरो ंमें से फ्लोरोसन्स नहीं निकालने का फैसला किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से कई हीरा उद्यमी हीरों की बिक्री के दौरान व्यापारी और दलाल हीरों के लोट में से फ्लोरोसन्स हीरे निकालने की शिकायत सूरत डायमंड एसोसिएशन को कर रहे थे। इस पर व्यापारियों के साथ मीटिंग कर एसोसिएशन ने दिवाली के बाद से तैयार हीरों में से फ्लोरोसन्स नहीं निकालने का निर्णय किया गया है।
रेवाड़ी रैली में बोले पीएम मोदीः अब हिंदुस्तान आंख झुकाकर नहीं, मिलाकर बात करता है

बताया जा रहा है कि हीरे जब लेबोरेटरी में जाच के लिए भेजे जाते हैं उस दौरान उन पर किरणे ड़़ाली जाती है। इस प्रक्रिया के दौरान कुछ हीरे प्राकृतिक होते हुए भी कुछ कारणो से कृत्रिम के तौर पर मशीन से रिजेक्ट कर दिए जाते हैं। उनकी कीमत थोड़ी कम रहती है। ऐसे हीरे बहुत कम निकलते हैं। इसके बावजूद इसकी समस्या कई दिनोंं से आ रही थी।
DIAMOND NEWS-तैयार हीरों में से फ्लोरोसन्स नहीं निकालने का फैसला
इसके अलावा डायमंड एसोसिएशन ने सैफ डिपोजिट वोल्ट संचालकों से 18 नवंबर से वॉल्ट शुरू करने का आग्रह किया।

बारामुला आतंकी हमले में बाल-बाल बचा दुकानदार, तलाशी अभियान जारी

हीरा उद्यमी चंदू शेटा ने बताया कि फ्लोरोसन्स हीरों का प्रमाण बहुत कम होता है। इससे इन्डस्ट्री को कोई असर नहीं पड़ेगा। कुछ टैक्निकल कारणो से जांच के दौरान इसे बाहर निकाल दिया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो