script

Surat News : हीरा श्रमिक ने तापी में कूदकर जान दी

locationसूरतPublished: Nov 22, 2020 10:51:29 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– वेतन पर्याप्त नहीं मिलने से घर चलाने में आ रही थी मुश्किल!

Surat News : हीरा श्रमिक ने तापी में कूदकर जान दी

Surat News : हीरा श्रमिक ने तापी में कूदकर जान दी

सूरत.

सिंगणपोर निवासी एक हीरा श्रमिक ने तापी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके मोबाइल के आधार पर परिवार से सम्पर्क किया। बताया जा रहा है कि पर्याप्त वेतन नहीं मिलने के कारण घर चलाने में दिक्कत आ रही थी और उसका मां के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक सिंगणपोर अर्चना सोसाइटी निवासी धर्मेश गोर्धन विरडिया (25) शनिवार शाम को घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था। वह चौकबाजार क्षेत्र में कोजवे के पास पहुंचा और तापी में कूद गया। स्थानीय लोगों ने उसे तापी में कूदते देखकर दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। स्थानीय एक तैराक ने तुरंत तापी में छलांग लगाकर उसे तलाशना शुरू कर दिया।
कुछ देर बाद उसे बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। परिजनों ने बताया कि धर्मेश की शादी हो गई थी। उसे संतान नहीं थी। वह हीरा कारखाने में नौकरी करता था। लॉकडाउन के बाद से उसे घर चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी। मां ने उसे दूसरा कोई काम तलाशने के लिए भी कहा था। परिजनों ने आशंका जताई है कि आर्थिक तंगी के कारण धर्मेश ने खुदकुशी की है।

ट्रेंडिंग वीडियो