scriptसिविल में कैंसर सेंटर और सिजनल फ्लू के सामने पानी भरने से मरीजों का आना-जाना मुश्किल | Difficulty in movement of patients due to filling of water in front of | Patrika News

सिविल में कैंसर सेंटर और सिजनल फ्लू के सामने पानी भरने से मरीजों का आना-जाना मुश्किल

locationसूरतPublished: Sep 27, 2021 10:01:28 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– बारिश के जमा पानी में ड्रेनेज लाइन का पानी मिलने से दुर्गन्ध और बीमारी फैलने की भी आशंका
 

सिविल में कैंसर सेंटर और सिजनल फ्लू के सामने पानी भरने से मरीजों का आना-जाना मुश्किल

सिविल में कैंसर सेंटर और सिजनल फ्लू के सामने पानी भरने से मरीजों का आना-जाना मुश्किल

सूरत.

न्यू सिविल अस्पताल में बारिश के मौसम में कैंसर अस्पताल और सिजनल फ्लू ओपीडी के सामने गंदगी और ड्रेनेज लाइन का पानी बहने से मरीजों का दुर्गन्ध से बुरा हाल है। अस्पताल प्रशासन द्वारा साफ-सफाई नहीं करवाई गई है, इसके चलते मरीजों और परिजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
न्यू सिविल अस्पताल में मानसून सीजन के चलते ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या तीन हजार तक पहुंच गई है। प्रतिदिन अस्पताल आने वाले मरीजों को जांच के लिए एक जगह से दूसरा जगह जाना होता है। लेकिन कैंसर सेंटर और सिजनल फ्लू ओपीडी के सामने गंदगी होनेे के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है। धूप निकलने पर पानी सूखने पर दुर्गन्ध के चलते खड़ा होना मुश्किल हो जाता है।
सिविल में कैंसर सेंटर और सिजनल फ्लू के सामने पानी भरने से मरीजों का आना-जाना मुश्किल
बारिश के साथ ड्रेनेज लाइन का पानी भी ओवरफ्लो हो रहा है। लेकिन अस्पताल प्रशासन को उसे ठीक करने की सुध नहीं है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ क्वाटर्स और मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में झाड़ी और गंदगी से लोगों को परेशानी हो रही है। कर्मचारियों ने कुछ समय से मच्छरों का उपद्रव बढऩे की भी शिकायत की है।
डॉक्टर और स्टाफ लोगों में कुछ बीमार भी हो रहे है। कर्मचारियों ने बताया कि कैम्पस में मच्छरों को दूर करने के लिए कीटनाशक छिडक़ाव, फोगिंग या लार्वा नष्ट करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं होती। इसके चलते मच्छर बढ़ गए और डेंगू, मलेरिया के मरीज हो रहे है। कैंसर अस्पताल के सामने भी बारिश का पानी और ड्रेनेज पानी का रिसाव होने से लोग दुर्गन्ध से परेशान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो