scriptऑनलाइन बोर्ड मीटिंग में व्यापार हित की चर्चा | Discussion of business interest in online board meeting | Patrika News

ऑनलाइन बोर्ड मीटिंग में व्यापार हित की चर्चा

locationसूरतPublished: Jun 03, 2020 09:18:26 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

कोरोना से उपजे संकटकाल में कपड़ा उद्योग के समक्ष कई विकट समस्याएं पैदा हो गई है, उनके निराकरण व उपाय के उद्देश्य से बैठक आयोजित

ऑनलाइन बोर्ड मीटिंग में व्यापार हित की चर्चा

ऑनलाइन बोर्ड मीटिंग में व्यापार हित की चर्चा

सूरत. कपड़ा बाजार के व्यापारियों के संगठन साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बोर्ड मीटिंग बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में कपड़ा व्यापार हित में कई विषयों पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय किए गए।
बोर्ड स्तर की ऑनलाइन मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सांवरप्रसाद बुधिया ने बताया कि कोरोना से उपजे संकटकाल में कपड़ा उद्योग के समक्ष कई विकट समस्याएं पैदा हो गई है, उनके निराकरण व उपाय के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। इसमें कोरोना महामारी के कारण हुई व्यापारिक क्षति को ध्यान में रख दुकानों के किराए में कटौती के लिए दुकानमालिकों के संज्ञान के लिए जरूरी निर्णय लिए गए। इस बारे में एसोसिएशन के सचिव सुनीलकुमार जैन ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि के किराए का निस्तारण किराएदार व्यापारी व दुकानमालिक दोनों पक्ष के नफे-नुकसान को ध्यान में रख करें। इसके अलावा मार्केट खुलने के बाद किराए की गणना भी व्यापार की स्थिति को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए और पूरे वर्ष का एडवांस किराया लेने की नीति में बदलाव लाकर किराए की राशि टुकड़े में किया जाना चाहिए, ताकि व्यापारियों को पूंजीगत लाभ मिल सकें। साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बोर्ड मीटिंग में बोर्ड मेम्बर मोहन अरोरा, सुनील मित्तल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, जयप्रकाश छापरिया, महेश जैन, अवधेश टिकमानी, विनोद अग्रवाल, अरविंदभाई, सुभाष अग्रवाल, संतोष माखरिया, सचिन अग्रवाल, प्रदीप केजरीवाल, आशीष मल्होत्रा आदि ने भी व्यापार हित में अपने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो