scriptDIWALI : In hope of good business trader started purchase of hall sale | DIWALI : दिवाली पर अच्छे व्यापार की आस में व्यापारियों ने शुरू की हॉल सेल की खरीदी | Patrika News

DIWALI : दिवाली पर अच्छे व्यापार की आस में व्यापारियों ने शुरू की हॉल सेल की खरीदी

locationसूरतPublished: Oct 13, 2022 10:11:45 pm

सूरत में धूमधाम से मनाए गए गणेश महोत्सव के बाद व्यापारियों में अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक धीमे चल रहे व्यापार को अचानक से गति मिल गई है। श्राद्ध पक्ष के समाप्त होते ही अन्य शहर और राज्य के व्यापारी सूरत में आने लग जाएंगे। आने वाले दिनों में नवरात्रि और फिर बाद में दिवाली आ रही है। इसलिए सभी व्यापारियों ने अभी से दिवाली DIWALI business के लिए हॉलसेल में खरीदी करना शुरू कर दिया है। व्यापारियों को उम्मीद है की इस साल की दिवाली पर अच्छा व्यापार होगा।

DIWALI : दिवाली पर अच्छे व्यापार की आस में व्यापारियों ने शुरू की हॉल सेल की खरीदी
DIWALI : दिवाली पर अच्छे व्यापार की आस में व्यापारियों ने शुरू की हॉल सेल की खरीदी

कोरोना के कारण दो साल तक सभी तरह के व्यापारों पर ब्रेक लग गई थी। इस साल के गणेश महोत्सव पर सभी व्यापार को थोड़ी गति मिली। इसके बाद श्राद्ध शुरू होने पर फिर व्यापार धीमा पड़ गया। लेकिन गणेश महोत्सव में मिली छूट से व्यापारी प्रसन्न हुए और दिवाली के लिए अभी से खरीदी करने लगे है। सभी तरह के व्यापार के लोग हॉलसेल में स्टॉक जमा करने लगे है। जिससे दिवाली पर समान की कमी का असर व्यापार पर ना पड़े। कपड़ा, पटाखे, रोशनी, जूते, तोहफे, घर सजाने का सामान के साथ अन्य सभी तरह के व्यापारी स्टॉक जमा करने और हॉलसेल में बेचना शुरू कर दिए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.