scriptदो जनों के अंगदान से छह को मिला नया जीवन | do janon ke angadaan se chhah ko mila naya jeevan | Patrika News

दो जनों के अंगदान से छह को मिला नया जीवन

locationसूरतPublished: Jun 14, 2018 09:45:34 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

कुंभी और गामित समाज के लोगों को दिखाई नई राह,
डोनेट लाइफ के प्रयास से 11 दिन में सात ब्रेनडेड से २९ को मिला जीवन

surat photo

दो जनों के अंगदान से छह को मिला नया जीवन

सूरत.

सड़क दुर्घटना में कुंभी और गामित समाज के दो व्यक्तियों के घायल होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बुधवार को ब्रेनडेड घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने अंगदान का निर्णय किया। दो जनों के अंगदान से छह जनों को नया जीवन मिला है। पिछले ग्यारह दिन में डोनेट लाइफ ने शहर में सात ब्रेनडेड व्यक्ति के परिजनों को अंगदान की जानकारी देकर तेरह किडनी, छह लीवर और दस चक्षुओं का दान करवा कर २९ जनों को नया जीवन दिया है।
लिम्बायत परवत गांव रत्नप्रभाकर सोसायटी निवासी राजेन्द्र बाबूराव पाटील (४२) 30 मई को साढूभाई के साथ मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे, तभी वरेली सुहाग मिल के पास अज्ञात मोटरसाइकिल ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में राजेन्द्र को सिर में गंभीर चोट आई। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने १३ जून को राजेन्द्र को ब्रेनडेड घोषित किया। दूसरी घटना में तापी जिले की उच्छल तहसील के परसोली गांव डुंगरी फलिया निवासी भीलकीया गोरया गामित (४८) को 11 जून को रात साढ़े आठ बजे सोनगढ़ के पास मीरकोट गांव चार रास्ता पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। व्यारा रेफरल अस्पताल के बाद उनको न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। १३ जून को भीलकीया को ब्रेनडेड घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर डोनेट लाइफ की टीम अस्पताल पहुंची और परिजनों को अंगदान के बारे में समझाया। दान में मिली चार किडनी में से एक किडनी नवसारी निवासी डॉ. नरेश छबीलदास सूरती (५७), दूसरी अहमदाबाद निवासी गौतम बाबू पटेल (५५), तीसरी किडनी मध्यप्रदेश, भोपाल निवासी अंकित मिथलेश कथेरिया (२५), चौथी किडनी उत्तरप्रदेश लखनऊ निवासी ममता गिरीश भसीन (५२) में ट्रांसप्लांट किया गया। जबकि एक लीवर हिम्मत नगर निवासी मनीष कुमार मनहरलाल शाह (४६), दूसरा लीवर वडोदरा निवासी मितेश बेचर चौहाण (३९) में ट्रांसप्लांट किया गया। डोनेट लाइफ ने अब तक २६२ किडनी, १०७ लीवर, ६ पैन्क्रियाज, १७ हृदय और २२२ चक्षुओं का दान लेकर ६११ जनों को नया जीवन दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो