script

चौदह बूनकरों के साथ ९९ लाख की धोखाधड़ी

locationसूरतPublished: Oct 31, 2018 01:06:17 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– कपड़ा बाजार से फरार हुई दो पार्टियों व दलाल समेत तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज

file

चौदह बूनकरों के साथ ९९ लाख की धोखाधड़ी

सूरत. चौदह बूनकरों से ९९.१७ लाख रुपए का कपड़ा उधार लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सलाबतपुरा पुलिस ने कपड़ा बाजार से फरार हुई दो पार्टियों व एक दलाल समेत तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक उधना आशापुरी सोसायटी निवासी मनोज पांडे, डिंडोली स्वास्तिक रेजिडेंसी निवासी विजय छाजेड़, सांई विला सोसायटी निवासी ऋषि शाह ने मिल कर अलथाण शालीन एवेन्यु निवासी प्रकाश पटेल व अन्य तेरह बूनकरों के साथ धोखाधड़ी की। रघुकुल मार्केट में विवेक क्रिएशन के नाम से कारोबार करने वाले ऋषि व रिंग रोड स्थित न्यू आदित्य हाउस में छाजेड़ फैशन के नाम से कारोबार करने वाले विजय ने दलाल मनोज पांडे के साथ मिल कर नियोजित साजिश के तहत धोखाधड़ी की। उन्होंने प्रकाश पटेल व अन्य बूनकरों के भरोसे में लेकर गत २७ जुलाई से ८ अक्टूबर के दौरान उनसे ९९ लाख १७ हजार ५२८ रुपए का ग्रे कपड़ा उधार लिया। लेकिन तय समय पर भुगतान नहीं किया। कुछ समय तक टालमटोल करते रहे फिर गुप चुप अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। कई दिनों तक बूनकरों के दलाल व फरार पार्टियों का फोन से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन भी बंद कर दिए। इस पर पीडि़तों ने सोमवार को सलाबतपुरा थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
सीसी टीवी फुटेज वायरल


इस घटना की सीसी टीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गई है। जिसमें चोरी करने के लिए आए गिरोह का एक जना भागता हुआ नजर आता है। उसके पीछे लाठियां लिए कुछ युवा भागते है। कुछ युवा आगे बढ़ जाते है तभी दूसरी गली से गिरोह के दो और युवक निकलते है। वे विपरीत दिशा में भागते है। कुछ युवा उनके पीछे लग जाते है।
जाली नोटों के मामले में वांछित गिरफ्तार

सूरत. साल भर पूर्व कापोद्रा में पकड़े गए१.३० लाख रुपए के जाली नोट मामले लंबे समय से फरार चल रहे शातिर अशोक रेलिया को क्राइम ब्रांच ने भरुच एसओजी से हिरासत लिया है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक बोटाद निवासी अशोक रेलिया (39) व उसकी पत्नी के खिलाफ बोटाद में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में समझौते के १५ लाख रुपए चुकाने के लिए उसने जाली नोट प्रिंट कर बाजार में भुनाना शुरू किया था।
गत वर्ष उसके दो साथियों से कापोद्रा में एसओजी पुलिस ने १.३० लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए थे। उस दौरान अशोक फरार हो गया था। कुछ समय पूर्व भरुच एसओजी ने उसे नेत्रंग के निकट ७० लाख ५० हजार रुपए के जाली नोट व चार पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। भरुच पुलिस के पूछताछ पूरी होने पर क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात उसे हिरासत में लिया। मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो