भाई के साथ मिलकर पति को टैम्पो से बांधकर घसीटा
मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह बालकृष्ण को मुक्त कराया

बारडोली. सूरत जिले की पलसाणा तहसील के कड़ोदरा चार रास्ता के पास कृष्ण नगर में पत्नी और सास के साथ झगड़ा करने वाले युवक को पत्नी ने भाई के साथ मिलकर टैम्पो से बांधा और आधे किमी तक घसीट कर ले गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया।
जानकारी के अनुसार आरोप है कि कृष्ण नगर की सत्यम शिवम सोसाइटी निवासी और मूल महाराष्ट्र के बालकृष्ण रमेश राठौड़ शराब पीकर पत्नी और सास के साथ झगड़ा करता रहता था। शुक्रवार दोपहर 2 बजे बालकृष्ण ने फिर झगड़ा किया तो पत्नी ने अपने भाई अनिल को बुला लिया।
अनिल ने पहले बालकृष्ण की पिटाई की और फिर उसे टैम्पो के पीछे बांधकर आधे किमी तक घसीटा। मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह बालकृष्ण को मुक्त कराया और घायल को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज