script

मार्केट में दी दवा, बढ़ेगी रोगप्रतिरोधक क्षमता

locationसूरतPublished: Mar 18, 2020 09:46:15 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मार्केट में दी दवा, बढ़ेगी रोगप्रतिरोधक क्षमता

मार्केट में दी दवा, बढ़ेगी रोगप्रतिरोधक क्षमता

सूरत. कपड़ा बाजार में कोरोना वायरस के प्रति कपड़ा बाजार के कपड़ा व्यापारियों ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है, वहीं जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने लगे है। बुधवार शाम आईमाता रोड पर रघुबीर बिजनेस एम्पायर मार्केट परिसर में मार्केट एसोसिएशन की ओर से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष देव संचेती ने बताया कि शाम को मार्केट परिसर में आयोजित जागरुकता शिविर में डॉ. मनोज दवे ने होम्योपैथी पद्धति से सेवा दी। इस दौरान मार्केट परिसर में कार्यरत व्यापारियों, श्रमिकों समेत अन्य पांच सौ से ज्यादा लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवा भी वितरित की गई और बचाव के आवश्यक उपाय बताए गए।

संभाग टोली टीम बनी विजेता
वनबंधु परिषद के एकल अभियान की युवा टीम एकल युवा की ओर से आयोजित एकल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन वेसू के रिबाउंड प्रांगण में किया गया। टूर्नामेंट में 12 टीमों ने भाग लिया। इसमें संभाग टोली टीम विजेता बनी। टूर्नामेंट के दौरान संस्था के पदाधिकारियों के अलावा अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ टायबल सोसायटी व श्रीहरि सत्संग समिति की पुरुष व महिला इकाई की टीमों ने भी मैच खेला।

ट्रेंडिंग वीडियो