script12वी में 100 प्रतिशत परिणाम के चलते कॉलेजों ने कक्षा बढ़ा ने की मांग की | Due to 100 result in 12th, colleges demanded to increase the class | Patrika News

12वी में 100 प्रतिशत परिणाम के चलते कॉलेजों ने कक्षा बढ़ा ने की मांग की

locationसूरतPublished: Aug 28, 2021 12:28:05 pm

– बीकॉम में 27, बीएससी में 13 और बीए में 3 वर्गो की गुजारिश- सिंडीकेट में कक्षा बढ़ा ने की मांग पर होगा फैसला

12वी में 100 प्रतिशत परिणाम के चलते कॉलेजों ने कक्षा बढ़ा ने की मांग की

12वी में 100 प्रतिशत परिणाम के चलते कॉलेजों ने कक्षा बढ़ा ने की मांग की

सूरत.
कोरोना के कारण कक्षा 1 से 11 के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ऊपरी कक्षा में प्रमोट किया गया था। इसलिए स्कूलों ने सभी कक्षाओं में अतिरिक्त कक्षा बढ़ाकर देने की मांग की थी। उसी तरह अब 12वी में भी 100 प्रतिशत परिणाम आने के कारण दक्षिण गुजरात की 31 कॉलेज ने अतिरिक्त कक्षा बढ़ाने की वीएनएसजीयू से मांग की है।
वीएनएसजीयू ने कॉलेजों से अतिरिक्त कक्षा बढ़ाने की जानकारी मांगी थी। 12वी का 100 प्रतिशत परिणाम आने के कारण कितने अतिरिक्त कक्षा चाहिए इसकी जानकारी मांगी गई थी। जिसके चलते दक्षिण गुजरात की 31 कॉलेजों ने 64 अतिरिक्त कक्षाओं की मांग की है। इनमे बीए के 3, बीकॉम के 27, बीबीए के 11, बीसीए के 10 और बीएससी के 13 कक्षा बढ़ाने की मांग की गई है। कॉलेजों की इस मांग को सिंडीकेट के एजेंडा में शामिल किया जाएगा। सिंडिकेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा।
– 800 सीटों के लिए 1350 विद्यार्थियों ने आवेदन किया
वीएनएसजीयू ने बीएड की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। प्रवेश के लिए 23 अगस्त तक पंजीकरण करवाना था। इस अवधि को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। अभी यूजी के 6 सेम का परिणाम आना बाकी है। विद्यार्थी सेम 5 तक की सारी अंकतालिका जमा करवाकर प्रवेश के लिए आवदेन कर सकते है। बीएड की कुल 16 कॉलेजों में 800 सीटों के लिए 1350 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इनमे से 500 प्रवेश को मंजूर कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो