scriptब्लॉक के कारण 90 दिन तक प्रभावित रहेंगी कई गाडिय़ां | Due to block, many vehicles will be affected for 90 days | Patrika News

ब्लॉक के कारण 90 दिन तक प्रभावित रहेंगी कई गाडिय़ां

locationसूरतPublished: Nov 18, 2019 10:10:49 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एसी विशेष ट्रेन आज और 25 नवम्बर को रद्द रहेगी

ब्लॉक के कारण 90 दिन तक प्रभावित रहेंगी कई गाडिय़ां

ब्लॉक के कारण 90 दिन तक प्रभावित रहेंगी कई गाडिय़ां

सूरत.

उत्तर रेलवे के पठानकोट और जम्मूतवी सेक्शन में एलएचएस कार्य पूरा करने के लिए दो ब्लॉक तथा मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-देहरादून सेक्शन के बीच 90 दिन का ब्लॉक लिए जाने के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ गाडिय़ों को रद्द और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि पठानकोट-जम्मूतवी सेक्शन पर लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस) के निर्माण को लेकर उत्तर रेलवे द्वारा दो ब्लॉक का निर्णय किया गया है। इसके कारण बान्द्रा तथा अहमदाबाद से जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द तथा शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 09021 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एसी विशेष ट्रेन 18, 25 नवम्बर को रद्द रहेगी। 09022 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एसी विशेष ट्रेन 20 एवं 27 नवम्बर को रद्द रहेगी। इसके अलावा 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस 18 एवं 25 नवम्बर को पठानकोट कैंट पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। 12472 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस 19 एवं 26 नवम्बर को पठानकोट कैंट से चलाई जाएगी।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर 90 दिन के मेगा ब्लॉक के कारण 22659 कोचुवेली-देहरादून एक्सप्रेस 31 जनवरी तक, 22660 देहरादून-कोचुवेली एक्सप्रेस तीन फरवरी तक, 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस 31 जनवरी तक, 19566 देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस 2 फरवरी तक, 14309 उज्जैन-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस 6 फरवरी तक, 14310 देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस 5 फरवरी तक, 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 9 फरवरी तक, 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 8 फरवरी तक रद्द रहेंगी।
कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाने की व्यवस्था की गई है। 19019 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस को 6 फरवरी तक भरतपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 19031 अहमदाबाद-देहरादून हरिद्वार मेल 6 फरवरी तक मेरठ सिटी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी, जबकि 19020 देहरादून-बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्सप्रेस 6 फरवरी तक भरतपुर स्टेशन से चलाई जाएगी। 19032 देहरादून-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस 6 फरवरी तक मेरठ सिटी से शुरू होगी।

अजमेर-पालनपुर रेल खण्ड पर परिचालन शुरू

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अजमेर-पालनपुर रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के कारण प्रभावित 12216 बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिला गरीब रथ, 14322 भुज-बरेली आलाहजरत, 17038 हिसार-सिकंदराबाद, 18422 अजमेर-पुरी, 19044 भगत की कोठी-बांद्रा, 19580 दिल्ली सराय रोहिला-राजकोट, 19707 बांद्रा-जयपुर तथा 22931 बांद्रा-जैसलमेर एक्सप्रेस 29 नवम्बर से समय-सारणी अनुसार चलाई जाएंगी। 28 नवम्बर को 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद, 17623 नांदेड-श्रीगंगानगर, 19043 बांद्रा-भगत की कोठी और 19707 बांद्रा-जयपुर भी निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेंगी। 26 नवम्बर को 22497 श्री गंगानगर-तिरुचिरापल्ली हमसफर तथा 27 नवम्बर को 16508 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेंगी।
इसके अलावा 19411 अहमदाबाद-अजमेर, 19412 अजमेर-अहमदाबाद, 79437 मेहसाणा-आबुरोड, 79438 आबुरोड-मेहसाणा पैसेंजर 26 से 29 नवम्बर से शुरू हो जाएगी। 54804 जयपुर-अहमदाबाद 30 नवम्बर तक जयपुर से मारवाड़ तक चलेगी तथा मारवाड़ से अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी। 54805 अहमदाबाद-जयपुर 29 नवम्बर तक अहमदाबाद-मारवाड़ के बीच चलेगी तथा मारवाड़ से जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो