scriptडमी से दोहराया घटनाक्रम | Dummy repeated events | Patrika News

डमी से दोहराया घटनाक्रम

locationसूरतPublished: Jul 17, 2018 10:06:15 pm

पुलिस ने एफएसएल और फायर ब्रिगेड की मदद से तीन बार डमी को पुल के नीचे से फेंका

patrika

डमी से दोहराया घटनाक्रम

सूरत. वारदात के पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने मंगलवार को फिर पूरे घटनाक्रम को मौकों पर जाकर दोहराया। देर शाम मासूम के वजन के बराबर की डमी को बनाकर बोरे में रखा और नदी में फेंक दिया। पुलिस ने निशित के बयान से समय मिलाने का प्रयास किया, जिसमें सामनेे आया कि महज ढाई से तीन सेकंड में डमी पानी में समा गई, जबकि निशित के बयानों में समय कुछ और सामने आया था। पुलिस ने एफएसएल और फायर ब्रिगेड की मदद से तीन बार डमी को पुल के नीचे से फेंका। ऐसे में पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। इससे पहले सोमवार को भी पुलिस ने निशित के बताए घटनाक्रम के अनुसार पूरे प्रकरण को दोहराया था। पुलिस को मामले में जल्द बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

यह है मामला : सता रही मासूम की चिंता


पलसाना तहसील के वणेसा में ढाई साल का नींव पिता निशित के साथ स्कूल जाने के लिए घर से कार में निकला। वहां जल्द पहुंचने के बाद वह मंदिर दर्शनों के लिए गया तो रास्ते में दो रिक्शा में आए सात अपहरणकर्ताओं ने उनको घेर लिया। नितिश ने पुलिस को बताया कि रिवॉल्वर और चाकू की नोक पर उन्होंने नींव का अपहरण कर लिया। उसने पीछा किया तो बदमाशों ने बारडोली के पास मींढोला नदी उसे फेंक दिया। वारदात की जानकारी सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को ऐसी कोई कड़ी हाथ नहीं लगी, जिससे अपहरण और बच्चे को नदी में फेंकने के तथ्य सामने आए हों।
इसलिए पुलिस का शक हुआ पक्का


निशित के बताए समय के हिसाब से पुलिस ने हाइवे पर अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया लेकिन कहीं भी संदिग्ध रिक्शे आते या जाते दिखाई नहीं दिए। इसके अलावा निशित जिस कार से नींव को लेकर बाल मंदिर स्कूल जाने के लिए निकला था, उसके फुटेज गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस ने बरामद किए है। सूत्रों की मानें तो कार में सिर्फ निशित दिखाई दे रहा है। ऐसे में पुलिस इन फुटेज को आधार मानकर जांच कर रही है।
मैडम बोलीं, अकेला आया था निशित


पुलिस ने बाल मंदिर की शिक्षिका सुंदरबेन से भी पूछताछ की। उसने बताया कि निशित उनके पास आया तब कार में अकेला ही था। उसने केवल इतना पूछा कि बाल मंदिर चल रहा है या नहीं। इसके बाद वह चला गया। नींव को उसके साथ देखनेे की बात से भी शिक्षिका ने इनकार कर दिया।
माता-पिता निकले अमरीका से


निशित के माता-पिता और मामा का परिवार अमरीका में रहता है। नींव के साथ घटी वारदात के बारे में जानकारी मिलने के बाद वे भारत के लिए रवाना हो गए। वे जल्द वणेसा गांव पहुंचेंगे। मासूम के नदी में फेंक देने की सूचना से पूरा परिवार स्तब्ध है।

ट्रेंडिंग वीडियो