scriptsurat : अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का एक करोड़ का डुप्लिकेट माल जब्त | Duplicate goods of international brands seized by CID in surat | Patrika News

surat : अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का एक करोड़ का डुप्लिकेट माल जब्त

locationसूरतPublished: Oct 31, 2020 10:36:40 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

 
– सीआइडी ने मोटा वराछा के गोदाम में छापा मार कर एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया

surat : अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का एक करोड़ का डुप्लिकेट माल जब्त

surat : अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का एक करोड़ का डुप्लिकेट माल जब्त


सूरत. कॉपीराइट एक्ट का उलंघन कर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के डुप्लिकेट माल बेचने वाले गिरोह के एक दर्जन लोगों को सीआइडी ने गिरफ्त में लेकर उनके वराछा स्थित गोदाम से एक करोड़ 9 लाख तैयार कपड़ों समेत 1.22 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया है।

सीआइडी सूत्रों के मुताबिक कतारगाम हरिकृष्णा सोसायटी निवासी हितेश सिहोर (23) ग्यारह भागीदारों के साथ मिल कर विभिन्न बड़ी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का डुप्लिकेट कपड़ा टी शर्ट, ट्रैक पेन्ट आदि स्पोट्र्स वीयर बेचने का गोरखधंधा चला रहा था।
वे तेलंगाना के तिरपुर से लोगो आदि समेत हूबहू बड़ी ब्रांड्स जैसा बना हुआ माल सूरत में मंगवाते थे। मोटा वराछा इलाके तापी आर्केड में तीसरी मंजिल पर स्थित अपने गोदाम में रखते थे। वहां से विभिन्न फूटकर व्यापारियों को व ग्राहकों को बेचते थे।
उनके इस गोरखधंधे के बारे में सूचना मिलने पर सीआइडी की टीम ने शुक्रवार रात छापा मारा। मौके से एक करोड़ 9 लाख 47 हजार 106 रुपए के तैयार कपड़े, 11 लाख 51 हजार 460 नकद, पैकिंग मटीरीयल, लेपटॉप, कंप्युटर, मोबाइल मिला कर कुल एक करोड़ 22 लाख 15 हजार 268 रुपए का माल बरामद हुआ। सीआइडी ने मामला दर्ज कर हितेश व उसके 11 भागीदारों को गिरफ्तार कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो