script११ करोड़ रुपए की ड्यूटी चोरी पकड़ी | Duty theft of Rs 11 crore caught | Patrika News

११ करोड़ रुपए की ड्यूटी चोरी पकड़ी

locationसूरतPublished: Feb 08, 2020 07:35:06 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

सूरत और वडोदरा की यूनिट ने गत दिनों यूनिवर्सल डायकेम प्राइवेट लिमिटेड पर छापा

११ करोड़ रुपए की ड्यूटी चोरी पकड़ी

११ करोड़ रुपए की ड्यूटी चोरी पकड़ी

सूरत
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इन्टेलिजन्स(डीजीजीआर्ई) ने पिछले दिनों डाइ औैर केमिकल का कारोबार करने वाली कंपनी पर छापा मारकर 11 करोड़ रुपए की बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट का खुलासा किया।
सूत्रों के अनुसार डीजीजीआई की सूरत और वडोदरा की यूनिट ने गत दिनों यूनिवर्सल डायकेम प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। दस्तावेजों की जांच के दौरान इन्होंने बिना किसी खरीद-बिक्री के बिल जीएसटी का बिल दिए होने की बात सामने आई। डीजीजीआई ने इनसे बिल लेने वाली उधना, उन, सचिन और नवसारी की अलग-अलग कंपनियों पर छापा मारा। इसमें ओरेन्ज ओ टेक प्राइवेट लिमिटेड, अमित कोर्पोरेशन, एस.एन एन्टरप्राइज, एस.ई कोर्प, टैली एन्टर प्राइज और श्रीनाथजी थ्रेड के यहां भी सर्च की गई। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सल डायकेम के करन तोषनी वाल की भूमिका इनमें मास्टर माइंड की है। पूरी जांच के दौरान 11 करोड़ रुपए की बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट पास ओन किए होने का खुलासा हुआ है। इसमें से तीन करोड़ रुपए की रिकवरी हुई है।
उल्लेखनीय है कि जांच के दौरान कंपनी संचालकों ने जो चीजें टु-व्हीलर या थ्री-व्हीलर पर नहीं ले जा सकते उनका ट्रांसपोर्टेशन बिल टु-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के नाम पर बनाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो