scriptभरुच जिले में महसूस किए भूकंप के झटके | Earthquake tremors felt in Bharuch district | Patrika News

भरुच जिले में महसूस किए भूकंप के झटके

locationसूरतPublished: Aug 03, 2020 07:14:42 pm

3.3 की तीव्रता के साथ तीन सेकंड तक रहा असर, लोग घरों से बाहर निकले

भरुच जिले में महसूस किए भूकंप के झटके

भरुच जिले में महसूस किए भूकंप के झटके

भरुच. भरुच जिले में सोमवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। कोरोना के बीच भूकंप के झटके ने लोगो में दहशत बढ़ा दी। भूकंप का केंद्र बिंदु भरुच से सात किमी दूर रहा।
सोमवार शाम पांच बजकर 19 मिनट पर तीन सेकंड के लिए भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र सात किमी दूर झगडिया तहसील के मुलद व गोवाली गांव के बीच रहा। भरुच समेत जिले के दूसरे क्षेत्रों में भी जैसे ही लोगों ने भूकंप का हल्का झटका महसूस किया लोग घरों से बाहर निकल आए। जिले में कहीं से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास रहा केंद्र

भरुच शहर से सात किमी दूर सरदार ब्रिज के अंकलेश्वर में नर्मदा नदी के किनारे स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास भूकंप का केंद्र रहा है। इसकी तीव्रता 3.3 और अक्षांश रेखा 21.698/73.02 रही है। भूकंप से जिले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
डा. एम.डी. मोडिया, कलक्टर, भरुच
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो