घूमने के शौकिन सूरतीयों को अंडमान निकोबार आने का न्योता
इको फ्रेन्डली बाउफीन रिसोर्ट मौज-मस्ती की हर अपेक्षाओं को करेगा पूरा

सूरत. अंडमान निकोबार जैसे आइलेन्ड में छुट्टीयों का आनंद लेने वाले आनंद-प्रमोद के लिए सभी चीज-वस्तुओं और सुविधाओं से सज्ज बाउफीन रीसोर्ट पर्यटकों के लिए होट फेवरीट डेस्टीनेशन बन गया है। रियल एस्टेट से होटल व्यवसाय में जाने वाले सुर्या ग्रुप ऑफ होटल्स एन्ड रीसोर्ट का यह रीसोर्ट राधानगर बीच पर स्थित है। ऐसे में घूमने के शौखीन सूरतवासीयों के लिए डेस्टीनेशन आकर्षण का केन्द्र बन सकता है। ग्रुप के डायरेक्टर डॉ.जयकुमार और जनरल मैनेजर मनप्रित सिंह ने बाउफीन रीसोर्ट के प्रमोशन के लिए गुजरात पहली बार सूरत पहुंचे।
उन्होंने पत्रकार परिषद को संबोधीत करते हुए हुए कहा कि बाउफीन रीसोर्ट एक इकोफ्रेन्डली रीसोर्ट है। जिसमें स्विमिंग पुल से लेकर बेंक्वेट की सुविधा उपलब्ध है। यहां विवाह समारोह, जन्मदिन समारोह से लेकर बिजनेस कॉन्फ्रेन्स के आयोजन के लिए सम्पूर्ण अनुकूल वातावरण है। हनीमुन कपल्स के लिए वेकेशन एंजोय के लिए सम्पूर्ण फैमिली के साथ बाउफीन रीसोर्ट एक यादगार डेस्टीनेशन बन सकता है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज