scriptतेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से घरों में दुबके रहे लोग | Effect of Cyclone Taukate, havy rain | Patrika News

तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से घरों में दुबके रहे लोग

locationसूरतPublished: May 19, 2021 12:29:56 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

चक्रवाती तूफान तौकते का असर

तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से घरों में दुबके रहे लोग

तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से घरों में दुबके रहे लोग

सिलवासा. चक्रवाती तूफान तौकते के कारण तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का दौर मंगलवार को दिनभर जारी रहा। तेज अंधड़ और तुफानी बारिश के कारण जिले में कई जगह पेड़ गिरने के समाचार हैं। दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने सर्वत्र पानी-पानी कर दिया। सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को समस्याओं से गुजरना पड़ा।
दूरवर्ती खानवेल, आंबोली, दुधनी, कौंचा में तूफानी बारिश से पेड़, छप्पर आदि गिरे हैंं। कई जगह विद्युत लाइन टूटने से विद्युत बाधित रही। खानवेल दुधनी मार्ग पर बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे यह मार्ग कुछ देर के लिए बंद हो गया। क्षेत्र में सोमवार से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो मंगलवार को भारी बरसात में बदल गया। रात से बरसात के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे। सड़कों पर मानसून की तरह पानी बहता दिखााई दिया। बाजारों में बहुत कम दुकानें खुली। सड़कों के किनारे फेरी वाले नहीं दिखे। आम के किसानों को भारी नुकसान हुआ। बागों में आम के पेड़ों पर लगे फल गिर गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो