सूरत

तटरक्षक वायुयान उड़ाने एवं ऑपरेट करने में हुए दक्ष

दमण कोस्टगार्ड में छह माह चला प्रशिक्षण तीन प्रशिक्षु पायलटों को दिए पाठ्यक्रम समापन प्रमाण पत्र

सूरतFeb 09, 2019 / 06:59 pm

Sunil Mishra

तटरक्षक वायुयान उड़ाने एवं ऑपरेट करने में हुए दक्ष


दमण. दमण कोस्टगार्ड की ओर से प्रशिक्षु पायलटों को प्रमाणपत्र दिए गए। समारोह में तीन प्रशिक्षु अफसरों को पाठ्यक्रम समापन प्रमाण पत्र सौंपे गए। कोस्टगार्ड के कमांडेंट ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान पायलटों ने सभी मौसम एवं परिस्थितियों में तटरक्षक वायुयान उड़ाने एवं ऑपरेट करने की दक्षता प्राप्त की।
उड़ान कुशलता, भूतल विषयों एवं सेवा-संबंधी पहलुओं पर प्रशिक्षण

प्रशिक्षण लगभग 6 महीने चला। इस दौरान अफसरों को उड़ान कुशलता, भूतल विषयों एवं विभिन्न सेवा-संबंधी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिए गए। इन 3 अफसरों के सफलतापूर्ण प्रशिक्षण के साथ ही तटरक्षक वायु अवस्थान ने सन 2009 में ट्रेनिंग फ्लाइट की स्थापना से अब तक 110 से भी ज्यादा विमान चालकों को डोर्नियर हवाई जहाज का प्रशिक्षण दिया है। उड़ान दक्षता प्राप्त करने के बाद अब अफसरों को देश के विभिन्न भारतीय तटरक्षक वायु-जत्थों में महत्वपूर्ण मिशन जैसे खोज एवं बचाव, समुद्री एवं तटीय निगरानी के लिए ऑपरेशनल उड़ान में भेजा जाएगा। समापन समारोह में परेड का भी आयोजन किया गया।

Home / Surat / तटरक्षक वायुयान उड़ाने एवं ऑपरेट करने में हुए दक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.