सचिन राज अभिषेक होम्स में रहने वाले प्रविणचन्द्र महेशचन्द्र चौधरी (50) आटा चक्की चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। पत्नी दोनों बच्चों के साथ पीहर गई थीं, प्रविणचन्द्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन दिन बाद फ्लैट से दुर्गन्ध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़ा, जहां प्रविणचन्द्र फांसी लगी हालत में मिले। पुलिस के मुताबिक उन्होंने आत्महत्या के पहले सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी मरजी से आत्महत्या करने की बात लिखी है और किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
तीन और लोगों ने खुदकुशी की इसके अलावा शहर में लिंबायत और डिंडोली थाना क्षेत्र में रविवार को आत्महत्या के तीन मामले सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक लिंबायत प्रेरक नगर सोसायटी निवासी फाल्गुनभाई नानजीभाई कमरकर (35) ने रविवार सुबह घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनकी तीन माह पहले शादी हुई थी। हाल में पत्नी शादी समारोह में शामिल होने पीहर गई थी। इधर, अज्ञात कारणों से फाल्गुनभाई ने खुदकुशी कर ली। दूसरी घटना में लिंबायत शक्ति नगर सोसायटी निवासी प्रकाश गोरख ठाकोर (19) ने शनिवार रात को आत्महत्या कर ली। पूछताछ में पता चला कि वह किसी महिला से प्रेम करता था और उसके साथ रहना चाहता था। लेकिन प्रेमिका उसके साथ रहने के लिए तैयार नहीं थी। तीसरी घटना डिंडोली में नवागाम गायत्री नगर सोसायटी की है। यहां संजय निम्बा वाघ (31) ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि संजय पर उधारी अधिक हो गई थी, जिसके चलते तनाव में रहता था।