नौकरी हासिल करने के चौथे दिन ही कर्मचारी 3.50 लाख ले उड़ा
सूरतPublished: Sep 21, 2023 05:24:22 pm
- कापोद्रा की ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम से चोरी


नौकरी हासिल करने के चौथे दिन ही कर्मचारी 3.50 लाख ले उड़ा
सूरत. कापोद्रा की ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम में नौकरी हासिल कर सात दिनों के भीतर एक युवक 3.50 लाख रुपए नकद चुरा कर फरार हो गया। कापोद्रा पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक कापोद्रा अशोक वाटिका सोसायटी निवासी आरोपी शुभम मांगुकिया ने किरण चौक स्थित देवकी एंटरसाइज के गोदाम में चोरी की।