सूरतPublished: Sep 26, 2022 01:49:54 pm
Divyesh Kumar Sondarva
उद्योगों के विकास के साथ तेजी से विकसित हो रहे सूरत में वायु प्रदूषण भी प्रतिदिन बड़ी समस्या बनता जा रहा है। ऐसे में सूरत के सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसवीएनआईटी) SVNIT की ओर से हवा को शुद्ध करने के लिए एक प्रयोग किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पांडेसरा औद्योगिक क्षेत्र में एअर प्यूरीफायर मशीन लगाने की योजना है। 900 मीटर के क्षेत्र की हवा शुद्ध करने के लिए ट्रायल बेस पर डिवाइस लगाकर उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
टैक्सटाइल और डायमंड सिटी सूरत देश के बड़े औद्योगिक शहरों में शुमार है। सूरत शहर सचिन, पांडेसरा जीआईडीसी, खटोदरा, कतारगाम, कडोदरा, पीपोदरा और अंकलेश्वर जीआईडीसी के बीच घिरा हुआ है। सूरत के चारों तरफ हवा और पानी का प्रदूषण बड़ी चुनौती बन गया है। हवा- पानी शुद्ध करने के लिए यहां कुछ प्रयोग किए जा रहे हैं। उनमें अब एसवीएनआईटी भी जुड़ गया है।