scriptEngineers Day : Device will prevent toxic air from entering the lungs | Engineers Day : जहरीली हवा फेफड़ों में जानेे से रोकेगी डिवाइस | Patrika News

Engineers Day : जहरीली हवा फेफड़ों में जानेे से रोकेगी डिवाइस

locationसूरतPublished: Sep 26, 2022 01:49:54 pm

उद्योगों के विकास के साथ तेजी से विकसित हो रहे सूरत में वायु प्रदूषण भी प्रतिदिन बड़ी समस्या बनता जा रहा है। ऐसे में सूरत के सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसवीएनआईटी) SVNIT की ओर से हवा को शुद्ध करने के लिए एक प्रयोग किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पांडेसरा औद्योगिक क्षेत्र में एअर प्यूरीफायर मशीन लगाने की योजना है। 900 मीटर के क्षेत्र की हवा शुद्ध करने के लिए ट्रायल बेस पर डिवाइस लगाकर उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।

Engineers Day : जहरीली हवा फेफड़ों में जानेे से रोकेगी डिवाइस
Engineers Day : जहरीली हवा फेफड़ों में जानेे से रोकेगी डिवाइस

टैक्सटाइल और डायमंड सिटी सूरत देश के बड़े औद्योगिक शहरों में शुमार है। सूरत शहर सचिन, पांडेसरा जीआईडीसी, खटोदरा, कतारगाम, कडोदरा, पीपोदरा और अंकलेश्वर जीआईडीसी के बीच घिरा हुआ है। सूरत के चारों तरफ हवा और पानी का प्रदूषण बड़ी चुनौती बन गया है। हवा- पानी शुद्ध करने के लिए यहां कुछ प्रयोग किए जा रहे हैं। उनमें अब एसवीएनआईटी भी जुड़ गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.