सूरत

अलखधाम में जगेगी पर्यावरण सुरक्षा की अलख

राजस्थान पत्रिका की ओर से जारी हरित प्रदेश अभियान

सूरतAug 17, 2019 / 08:40 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS:आईआरएस रोहित मेहरा बने है पर्यावरण के प्रहरी

सूरत. राजस्थान पत्रिका की ओर से जारी हरित प्रदेश अभियान के अन्तर्गत रविवार को सूरत से 25 किलोमीटर दूर लोकदेवता बाबा रामदेव की आस्था के केंद्र अलखधाम में पौधारोपण कर पर्यावरण जागरुकता की अलख जगाई जाएगी। इस मौके पर अलखधाम के योगेश बापू समेत अन्य कई मेहमान मौजूद रहेंगे।
मानसून के दौरान हरित प्रदेश अभियान के तहत राजस्थान पत्रिका देशभर में पर्यावरण की सुरक्षा के जिम्मे का निर्वाह करते हुए पौधारोपण किया जा रहा है। सूरत संस्करण में भी गत कई दिनों से पौधारोपण के कार्यक्रम अलग-अलग संगठनों के सहयोग से विभिन्न स्थलों पर किए जा रहे है। गत सोमवार दक्षिण गुजरात की सबसे बड़ी लाजपोर जेल में कैदियों व पुलिसकर्मियों के साथ पौधारोपण के बाद रविवार सुबह दस बजे बारडोली के निकट अलखधाम में पौधारोपण किया जाएगा। इस दौरान वहां के योगेश बापू समेत अन्य मेहमान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला शुरू हो चुका है और देशभर से पैदल जातरु रामदेवरा पहुंच रहे है। ऐसा ही मेला बारडोली के निकट अलखधाम में भी लगने की तैयारी है, जहां हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पैदल पहुंचकर बाबा के दरबार में शीश झुकाएंगे।

Home / Surat / अलखधाम में जगेगी पर्यावरण सुरक्षा की अलख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.