सूरत

सब आगे जा रहे हैं और सूरत पीछे, जानिए क्यों?

रेपीयर और वॉटरजेट-एयरजेट के साथ शटललेस लूम्स की डिमांड

सूरतJan 23, 2020 / 08:32 pm

Pradeep Mishra

सब आगे जा रहे हैं और सूरत पीछे, जानिए क्यों?

सूरत
पिछले दिनों भंगार में बिक रही शटललेस लूम्स मशीनों का जमाना फिर से लौट आया है। शटललेस लूम्स मशीनों में टैक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के कारण अब फिरसष् उनकी डिमांड की जा रही है।
दो साल पहले वॉटरजेट, एयरजेट और रेपीयर सहित नई मशीनों पर बड़े पैमाने पर कपड़ों का उत्पादन होने के कारण कपड़ा उद्यमियों ने बड़े पैमाने पर मशीनें इन्स्टॉल की थी। विदेश से ज्यादा कीमत पर मशीनें आयात कर उद्यमियों ने नई मशीनों पर उत्पादन शुरू कर दिया था। पुरानी मशीनों पर कम कपड़ों का उत्पादन और हल्की क्वॉलिटी के कपड़े बनने के कारण उद्यमियों ने इन्हें बेचना शुरू कर दिया था। कई उद्यमियों ने इनके कल-पुर्जे अलग- अलग कर भंगार में किलो की कीमत पर बेचना शुरू कर दिया था। हालाकि अब इन मशीनों को अपडेट करने की नई टैक्नोलॉजी आने के कारण उद्यमी अब इन्हें पसंद कर रहे हैं। ज्यादा कीमत पर नए मशीन खरीदने के बजाय कम कीमत पर पुराने मशीन खरीद कर उन्हें अपडेट कर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.